सुबह सोकर उठते हैं तो चेहरे पर सूजन नजर आती है सूजन

कई बार चेहरा पफी फेस जैसा नजर आता है

आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण

चेहरे पर सूजन वॉटर रिटेंशन की वजह से हो सकती है

वॉटर रिटेंशन का मतलब होता है पानी का जमना

इसमें शरीर के कुछ हिस्सों में अतिरिक्त पानी जमा होने लगता है

फेस पर सूजन कुछ दवाओं के रिएक्शन, संक्रमण और रोग के वजह से हो सकता है

मौसमी एलर्जी और खराब लाइफस्टाइल से भी ऐसा होता है

पर्याप्त मात्रा में नींद न लेने से भी ऐसा होता है

अगर ज्यादा सूजन होने लगे तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें