हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए इस सवाल का जवाब हर महिला ढूंढ रही हैं कुछ महिलाएं रोज बाल धोती हैं चलिए जानते है ऐसा करना सही है या गलत रोजाना शैंपू का इस्तेमाल करना बेहद नुकसानदायक होता है यह आपके बालों के स्कल को ड्राई बनाता है डेली बाल धोने से दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है रोज बाल धोने से डैंड्रफ और खुजली की परेशानी हो सकती है अगर बाल ज्यादा गंदे होते हैं तो रोज वॉश कर सकते हैं हेयर वॉश के लिए कम से कम दो दिन का वक्त जरूर लें