बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है लड़कियों के लगभग रोज ही बाल झड़ते हैं बाल लंबे रखना काफी मुश्किल होता है क्या सच में लंबे बाल ज्यादा टूटते हैं? अक्सर देखा जाता है लंबे बाल ज्यादा खींचते हैं वैसे तो लंबे बाल टूटने का कोई ठोस कारण नहीं है लेकिन लंबे बाल काफी ज्यादा उलझते हैं लंबे बालों को लोग कसकर बांधते हैं जब हम इन्हें खींचकर बांधते है तो ज्यादा टूटते हैं कंघी करते समय लंबे बाल कंघी में आसानी से फंसते हैं