अंडा पोषक तत्वों का भंडार होता है कुछ लोग इसका रोजाना सेवन करते हैं यह सेहत के लिए जितना लाभदायक है उतना ही बालों में अंडा लगाने से फायदा होता है जानिए कब और कैसे बालों में लगाएं अंडे बालों में अंडा लगाने से बाल हेल्दी रहते हैं बालों में अंडा हर 10 दिन में एकबार लगाना चाहिए इसे लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होती हैं आप बालों में अंडा ऐसे ही लगा सकते हैं कुछ लोग अंडे में शैंपू या नींबू मिलाकर लगाते हैं