धूप से स्किन टैनिंग होना आम बात है टैनिंग को आप आसानी से घर पर ही हटा सकते हैं इसके लिए हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करें हल्दी और बेसन से टैनिंग हटाने के लिए हल्दी, बेसन में दूध और गुलाब जल मिलाएं टैनिंग वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाएं 10 मिनट तक पेस्ट को लगा रहने दें, जिसके बाद सादे पानी से स्किन को साफ कर लें आप चाहे तो आलू के इस्तेमाल से भी टैनिंग को दूर कर सकते हैं दही में हल्दी मिलाकर लगाने से भी टैनिंग दूर होती है टैनिंग दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें टमाटर के इस्तेमाल से हटेगी टैनिंग.