बालों का झड़ना बेहद आम बात है

खासकर, महिलाएं इस परेशानी से ज्यादा झूझती हैं

इससे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये सिंपल तरीके

नीम को उबालकर उस पानी से हेयर वॉश करें

रोजाना 5 से 7 कड़ी पत्ते खाएं

प्याज का रस निकालकर बालों में लगाएं

इसे आप नारियल तेल में मिक्स करके बालों की मालिश करें

बालों में एलोवेरा जेल रोज लगाएं, ताजा एलोवेरा ज्यादा फायदेमंद होगा

दही को कपड़े में बांधकर लटकने दें, इसका सारा पानी निकलने दें

इसमें मेथी दाने का पाउडर मिलाकर बालों में 1-2 घंटे तक लगाकर रखें