गर्मियों का मौसम अभी जारी रहेगा

इसके साथ बाहर आना- जाना भी जारी रहेगा

धूप का सबसे ज्यादा असर स्किन पर पड़ता है

धूप से स्किन बर्निंग और टैनिंग हो जाती है

इससे बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं

खीरे और गुलाब जल को मिक्स कर लें

रोज फेस पर इससे कॉटन बॉल से मसाज करें

हल्दी, शहद और बेसन से फेस एक्सफोलिएट करें

शहद और पपीता को मिक्स करके फेस पर लगाएं