बड़े बालों को रोज रोज धोना मुश्किल होता है रोज रोज बाल धोने से हेयर प्रॉब्लम भी हो सकती हैं ऐसे में आइए जानते है हफ्ते में कितनी बार बालों को धोना चाहिए हफ्ते में हमें 2 से 3 बार बालों को जरूर धोना चाहिए इसके अलावा बालों को कितने टाइम बाद धोना है ये हमारे बालों पर डिपेंड करता है अगर आपके बालों में ज्यादा पसीना आता है तो आप हर 2 दिन बाद बालों को धो सकते हैं अगर आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो आप हफ्ते में 3 बार बालों को धो सकते हैं अगर आप हार्ड शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, तो हफ्ते में 2 ही बार बालों को धोएं.