अकसर गर्मियों में टैनिंग और पसीने के कारण गर्दन काली पड़ जाती हैं जिसके चलते गर्दन का कलर चेहरे के रंग से अलग दिखने लगता है ऐसे में ये नुस्खे अपनाने से कुछ ही दिनों में काली गर्दन से पा सकेंगे छुटकारा बेसन और नींबू का पेस्ट गर्दन पर लगाने से कालापन दूर हो जाता है शहद में नींबू का रस मिलाकर लगाने से भी गर्दन का रंग साफ होने में मदद मिलेगी दही और हल्दी का पैक लगाकर गर्दन का मैल हटाया जा सकता है इसके लिए दही में हल्दी, दूध और कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाए टमाटर में स्किन लाइटनिंग गुण होने के कारण गर्दन के कालेपन को दूर किया जा सकता है इसे इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को पीस कर उसमें ओटमील और दूध मिलाकर गर्दन पर लगाए हफ्ते में दो से तीन बार इन पैक्स को यूज करने से काली गर्दन की समस्या दूर हो जाएगी