चेहरे को साफ रखने के लिए लोग कई तरह की चीजें करते हैं

कुछ लोगों का माथा फिर भी काला नजर आता है

अच्छे और महंगे प्रोडक्टस यूज करने के बाद भी कालापन कम नहीं होता

यहां हम आपको कुछ सिंपल स्किन केयर हैक्स बता रहे हैं

जिससे फॉरहेड की स्किन एकदम निखर जाएगी

ओट्स और छाछ का स्क्रब लगाकर साफ करें

दूध और हल्दी का फेस पैक लगाएं

शहद में लेमन जूस मिलाकर माथे पर लगाएं

बेसन और हल्दी का मास्क बनाकर लगाएं

इस मास्क को माथे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें