केला एक सेहतमंद फल माना जाता है

केले का यूज लोग फेस पर भी लगाया जाता है

केले के छिलके से भी स्किन को क्लीन कर सकते हैं

केले के छिलके में फाइबर, प्रोटीन और विटामिंस मौजूद है

रात में सोने से पहले केले के छिलके को रगड़ ले, मॉइश्चर लॉक होगा

केले के छिलके को शहद के साथ चेहरे पर मसाज करें

ये फेस से दाग-धब्बे और फाइन लाइंस को कम करता है

केले के छिलके कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करता है

केले के छिलके में ओट्स, हल्दी और शहद मिलाकर पैक बनाएं

इस फेस पैक से चेहरे की चमक बढ़ेगी