बालों की ग्रोथ अच्छी करने के लिए बालों की केयर करना बहुत जरूरी होता है अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो ज्यादा हेयर फॉल का कारण बनती हैं कई लोग बालों को धोने के बाद गीले ही बालों को बांध लेते हैं गीले बालों को बांधने से बाल डैमेज होते हैं बालों को धोने के बाद हमेशा पहले बालों को नेचुरल तरीके से सुखाना चाहिए हेयर ड्रायर से बालों को सुखाना अवॉइड करना चाहिए बालों को तब तक बांधना नहीं चाहिए जब तक बाल अच्छी तरह से सुख न जाएं इसके अलावा गीले बालों में कंघी भी नहीं करनी चाहिए बालों को सूखने के बाद आराम से बालों को कंघी से सुलझाएं.