चेहरे का ठीक से ध्यान न रखें तो पिंपल हो सकते हैं फेस पर पिंपल कई दिनों तक रहते हैं क्या चेहरे पर पिंपल्स का कारण तकिया है? तकिए से पिंपल्स होना कुछ अजीब बात है लेकिन यह सच है तकिए से पिंपल हो सकते हैं गंदे तकियों पर रोज सोने से पिंपल आ सकते हैं तकिए को समय पर न धोने से ऐसा होता है तकिए पर तेल और बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं ये गंदगी आपके बालों से तकिए पर जा सकती है जिसके चेहरे पर पसीना आता है उससे भी तकिए पर गंदगी जम जाती है