बाल हमारी पर्सनालिटी का एक ऐसा पहलू है

जो अगर सही न हो तो पर्सनालिटी पर काफी असर पड़ता है

बालों को मजबूत रखने के लिए तेल लगाना जरूरी है

तेल बालों के लिए भोजन की तरह होता है

बालों में ऑयलिंग का सही तरीका क्या है

कई बार लोग रातभर बालों में तेल लगाकर छोड़ देते हैं

और अगले दिन सुबह बालों को शैंपू कर देते हैं

लेकिन यह एक गलत प्रेकटिस है, जो अधिकतर लोग फॉलो करते हैं

बालों में तेल सिर्फ 45 से 50 मिनट तक के लिए ही लगाना चाहिए

इसके बाद हेयर वॉश कर लिजिए, कभी भी 1 घंटे से ज्यादा बालों में ऑयल न रहने दें