करीना कपूर बी-टाउन की एक स्टाइलिश डीवा क्वीन हैं करीना आए दिन अपने यूनिक मेकअप के लिए ट्रेंड में रहती हैं क्या आपको भी पसंद है करीना का स्मोकी लाइट मेकअप करीना के चिकबोन्स पर ब्लशर को सी-शेप में अप्लाई किया है नेचुरल टच के लिए ओल्ड रोज पिंक ब्लड शेड यूज किया गया है इस कॉम्बिनेशन के साथ सैटिन फिनिश न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाई गई है करीना की आंखों पर स्मोकी मेकअप किया गया है लेकिन इस आई मेकअप में बहुत लाइट स्मोकि शेड यूज किए गए हैं इस लुक के लिए ब्लेंडिंग पर फोकस करना जरूरी है ब्लैक आईलाइनर और मस्कारा से लुक कंप्लीट किया गया है