मौसम के साथ सभी को स्किन और बाल की परेशानी होती है सर्दी के बाद जब मौसम गर्म होता है तो बाल झड़ने लगते हैं इससे हर कोई बहुत परेशान होता है और बचने के लिए कई उपाय करते हैं कई लोग डॉक्टर से सलाह लेते हैं तो काफी लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं बाल झड़ने से बचने में सबसे ज्यादा फायदा एलोवेरा करता है इसके लिए एलोवेरा में ग्रीन टी मिलाकर लगाना काफी मददगार साबित होता है सबसे पहले ग्रीन टी को पानी के साथ उबाल लें ठंडा होने के बाद ग्रीन टी को छान लें और एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर लें फिर बने हुए पेस्ट को बालों की जड़ों में लगा लें आधे घण्टे रखने के बाद फिर बालों को धुल लें, इससे बालों का गिरना काफी कम हो जाएगा