लंबे, घने बालों के लिए तेल मालिश जरूरी है

बढ़ते प्रदूषण के चलते भी बाल डैमेज हो जाते हैं

बालों में पोषण के लिए भी तेल लगाना चाहिए

जानिए कौन सा तेल लगाना बालों के लिए होता है फायदेमंद

वैसे तो बालों में सरसों और नारियल तेल दोनों लगा सकते हैं

नारियल तेल से कैल्शियम और विटामिन डी मिलता है

यह तेल बालों को झड़ने से रोकता हैं

सरसों के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं

यह तेल बेजान बाल, असमय सफेद और दोमुंहे बालों से राहत दिलाता है

नारियल तेल में खुशबू होती है तो सरसों के तेल में हल्की महक होती है