स्ट्रेस और खराब खानपान के चलते हेल्थ पर असर पड़ता है इसमें एक सबसे बड़ी परेशानी है बालों का सफेद होना अब तो कम उम्र के लोगों में भी ये परेशानी देखी जाती है एक सफेद बाल तोड़ने से और सफेद बाल बढ़ जाते हैं? इस बात में कितनी सच्चाई है, जानिए डर्मटॉलॉजिस्ट के अनुसार, यह बात बिल्कुल सच नहीं है यह बात सिर्फ और सिर्फ एक मिथक है बालों का रंग सफेद मेलेनिन कम होने से होता है हालांकि, यह बात सच है अगर सफेद बाल तोड़ते हैं तो उस जगह नया बाल जो उगेगा वो सफेद ही होगा