गर्मियों में पसीना सबको आता है

कुछ लोगों को अंडरआर्म्स में बहुत पसीना आता है

पसीने की वजह से बगल से एक स्ट्रांग स्मेल भी आती है

कई लोगों को इस बदबू से शर्मिंदगी भी महसूस होती हैं

इस स्मैल का कारण शरीर से निकलने वाला बैक्टीरिया है

जिन्हें ज्यादा पसीना आता है उनकी स्किन पर प्रोटीन का बैरियर टूट जाता है

इसके बाद ये बैक्टीरिया एक प्रकार का केमिकल रिलीज करते हैं

ये केमिकल्स अंडरआर्म्स में ज्यादा बनते हैं

जिसके चलते अंडरआर्म्स से ये तेज स्मेल आती है

इस स्मेल को कम करने के लिए डियोड्रेंट या रोल ऑन यूज कर सकते हैं