आपकी लाइफ में भी एक ऐसा आया होगा जब आपके फेस पर भी एक के बाद एक पिंपल आते होंगे ये टीनएज में शुरू होते है और काफी समय तक आते रहते हैं इसे हार्मोनल चेंजेस से होने वाले दाने होते हैं जिसे पिंपल्स का नाम दिया जाता है लेकिन क्या आप भी इसे उंगलियों से फोड़ देते है? जब चेहरे पर एक पिंपल आता है तो उसके अंदर लिक्विड भर जाता है यह एक तरह का बैक्टीरियल लिक्विड होता है अगर आप इसे फोड़ते है तो इसका लिक्विड निकल कर फेस पर और जगह फैल जाता है, जिससे पिंपल्स बढ़ जाते हैं