गर्मियों के मौसम में तेज धूप से स्किन खराब हो सकती है ऑयली स्किन पर ऑयल ग्लांड्स बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं जिससे स्किन पर धूल, मिट्टी चिपकने लगती है जो फेस पर एलर्जी, जलन और मुहांसे के तौर पर सामने आती है जानिए गर्मियों में ऑयली स्किन का ख्याल कैसे रखें हमेशा लाइट ऑयल बेस्ड क्लिंजर से फेस वॉश करें ऑयली स्किन पर स्क्रबिंग बहुत जरूरी होती है, हफ्ते में एकबार जरूर करें फेस मास्क के लिए ऐसे मास्क चुनें जिससे चेहरे को ठंडक पहुंचे सनस्क्रीन के बिना घर के बाहर बिल्कुल न निकलें ऑयली स्किन वाले लोग ब्लॉटिंग पेपर को बाहर कैरी कर सकते हैं, ज्यादा फेस धोने से बचें