कोरियन लोगों की स्किन बेहद ग्लोइंग दिखती हैं यहां के लोग लंबे समय तक यंग नजर आते हैं आप भी अपनी स्किन को इनके जैसी ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं इसके लिए आपको फॉलो करनी होगी ये खास कोरियन टिप्स ऐसी डाइट लें जिसमें हरे पत्ते और साग हो अच्छी नींद लेने से स्किन रिलैक्स फील करती है घर के बाहर बिना सनस्क्रीन लगाएं न जाए ये लोग हमेशा डबल क्लेंजिंग करते हैं, ऑयली क्लींजर और वॉटर बेस्ड क्लींजर फेस एक्सफोलिएशन के लिए हार्ड स्क्रब अवॉइड करें हाइड्रेशन के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं