स्किन केयर में लोग घरेलू नुस्खे तो फॉलो करते ही हैं लेकिन इनमें से कई ऐसी चीजें ऐसी है जो स्किन को खराब कर सकती हैं जैसे की संतरे और नींबू इन फलों को स्किन पर कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए नींबू और संतरे एसिडिक नेचर के होते हैं जो सेंसिटिव स्किन को इरिटेट कर सकती हैं फेस पर एप्पल साइडर विनेगर न लगाएं ये स्किन को बर्न कर सकता है चेहरे पर अखरोट का स्क्रब यूज करना ये डेड स्किन को साफ करने के साथ त्वचा को ड्राई कर देता है