स्किन की देखभाल बहुत जरूरी होती है डल स्किन से आपका चेहरा खराब नजर आएगा सोने से पहले अपनी स्किन को निखार सकते है चलिए जानते है रात में कैसा स्किन केयर करें सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध लगाएं इस पेस्ट को लगाकर रात में सोए नींबू-शहद का मिश्रण चेहरे पर लगाएं 30 मिनट बाद फेस को पानी से धो लें आप रात में फेस पर एलोवेरा जेल लगा सकते है एक्ने, पिंपल्स के लिए फेस पर ऑलिव ऑयल लगाएं