होली की खुमारी लोगों पर हफ्तों पहले से चढ़ जाती है ऐसे में लोग काफी उत्साहित रहते हैं होली में रंगों से खेलने की उमंग रहती है लेकिन जितना मजा रंगों से खेलने का आता है उतना ही मुश्किल इन रंगों को निकालना होता है इन घरेलू नुस्खों को ट्राई कर हटाएं रंग होली खेलने से पहले चेहरे पर अच्छे से ऑयल लगा लें बादाम, संतरे का छिलका, मसूर की दाल को दूध में मिलाएं इसका पैक बनाकर फेस पर लगाएं, गुनगुने पानी से मुंह धो लें बॉडी से रंग निकालने के लिए बेसन का उबटन लगाएं