वैक्सिंग करवाने के बाद भी अगर जल्दी हो जाती है हेयर ग्रोथ

ये ब्यूटी टिप्स अपनाने से बार-बार नहीं करवानी पड़ेगी वैक्स

वैक्सिंग का इफेक्ट बरकरार रखने के लिए पूरी हेयर ग्रोथ का वेट करे

ऐसा करने से बाल सीधे जड़ से निकलते है

डेड स्किन की लेयर जमने से बालो की ग्रोथ ठीक से नही पाती

जिसके चलते वैक्सिंग के वक्त बाल जड़ से नहीं निकल पाते

इसलिए वैक्सिंग करवाने से पहले एक बार स्क्रब जरूर करे

रूखी-सूखी त्वचा पर वैक्सिंग करवाने से बाल बीच से टूट जाते है

ऐसे में हेयर फ्री रहने के लिए स्किन को मॉइस्चराइज रखना बेहद जरूरी है

रेजर और हेयर रिमूविंग क्रीम के इस्तेमाल से करें परहेज