होंठों के कालेपन से आपकी सुंदरता छिप जाती है लेकिन ये आसान घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आपको इस परेशानी से निजात चीनी और कॉफी मिलाकर होंठों पर स्क्रब करें ये आपके होंठों को एक्सफोलिएट कर स्मूथ बनाएगा शहद और नींबू मिलाकर लगाने से होंठों का काला रंग कम हो जाएगा एलोवेरा जेल होंठों के रंग को बदलने में काम आता है इससे लिप्स मुलायम और प्लंपी भी हो जाते हैं खीरे का रस पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है चुकंदर का रस लगाने से लिप्स नेचुरली पिंक हो जाते है ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल लगाने से भी डार्कनेस कम होती है