स्किन पर आइस रगड़ने से स्किन को कई फायदे मिलते हैं ऐसे में आप स्किन पर बर्फ को रगड़ सकते हैं स्किन पर बर्फ रगड़ने से स्किन को पोषण मिलता है जिससे स्किन पर ग्लो आता है बर्फ से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है जिससे स्किन का टोन अच्छा होता है इसके अलावा बर्फ स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल भी कम करती है स्किन के छेदों को श्रिंक करती है, जिससे मुंहासे कम होते हैं इसके अलावा अगर आप रोजाना स्किन पर बर्फ रगड़ते हैं तो इससे डार्क सर्कल की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.