लिपस्टिक आपके होंठों को खूबसूरत बनाने में मदद कर सकता है ऐसे में इसको सही तरीके से लगाना बेहद ज़रूरी है जानते हैं लिपस्टिक लगाने का सही तरीका क्या है सबसे पहले यह महत्वपूर्ण है कि आपके होंठ स्वस्थ और नरम हों अगला कदम है लिप लाइनर का उपयोग करें लिप लाइनर को होंठों के केंद्र से बाहर की ओर हल्के हाथ से खींचें आपके वस्त्र और स्किन टोन के हिसाब से सही रंग का लिपस्टिक चुनें लिपस्टिक लगाने के लिए एक ब्रश या लिपस्टिक स्टिक का उपयोग कर सकते हैं लिपस्टिक को धीरे-धीरे लगाएं और होंठों के कोनों से शुरू करके उनके केंद्र में ले जाएं आखिर में, आप एक टिस्यू को होंठों के बीच में रखकर आंतराल से लिपस्टिक को हटा सकती हैं.