फेस पैक लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

चेहरे को अच्छी तरह से धो लें

वहीं फेस पैक अप्लाई करने से पहले आप हाथों को साफ करें

ध्यान रहे फेस पैक अप्लाई करते समय हाथों पर जमा गंदगी आपके चेहरे पर न लगें

आपकी त्वचा पूरी तरह से साफ और ताजगी भरी होनी चाहिए

सभी धूल-मिट्टी हट जाएं

इसके बाद हल्का सा टोनर या गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है

जिससे आपकी त्वचा को नमी मिले और फेस पैक का असर बेहतर हो सके

इसे लगाने के दौरान और हटाने के बाद भी चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करना फायदेमंद है

जिससे रक्त संचार बढ़ता है और त्वचा मुलायम और स्वस्थ होती है