गर्मियों का मौसम आते ही लड़कियों के काजल फैलने की समस्या शुरू हो जाती है

गर्मी और पसीने के कारण काजल फैलकर चेहरे पर लग जाता है

इन ट्रिक्स को फॉलो कर लगाएं गर्मियों में काजल

सबसे पहले तो अच्छा और ब्रांडेड काजल चुनें

ऐसा काजल खरीदें जो स्मज प्रूफ और वाटरप्रूफ हो

कई काजलों में ये दोनों क्वालिटी साथ मिल जाती है

काजल लगाने से पहले पलकों पर प्राइमर लगाएं

ऐसा करने से काजल लंबे समय तक आंखों पर टिकेगा

काजल की पतली लाइन लगाएं, मोटी लाइन जल्दी फैल जाती है

बार-बार अपनी आंखों को छूने से बचें, ताकि काजल फैल न सके