इन दिनों स्ट्रेट और शाइनी बाल फैशन में हैं ज्यादातर लड़कियां इसी तरह के बाल पसंद कर रही हैं आइए जानते हैं कि क्यों बालों में नहीं करवाना चाहिए केराटिन ट्रीटमेंट आपके बाल बड़ी जल्दी ऑइली और ग्रीजी हो जाएंगे जब केराटिन ट्रीटमेंट का इफेक्ट खत्म हो जाता है इससे आपके बाल और भी अधिक डल नजर आ सकते हैं हेयर फॉल की भी एक वजह बन सकता है केराटिन का असर महज 3 से 5 महीने ही रहता है स्कैल्प इरिटेशन की संभावना बढ़ जाती है सिरदर्द, खांसी, मतली आदि की समस्या हो सकती है