मुगलों की ज्यादातर कहानियां आगरा और दिल्ली से जुड़ी हैं

इनका एक दिलचस्प किस्सा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भी रहा है

मिर्जापुर में चुनार के किले का कनेक्शन मुगल इतिहास से रहा है

हुमायूं को हिन्दुस्तान चुनार के किले के कारण छोड़ना पड़ा था

चौसा के युद्ध में शेरशाह अचानक हुमायूं के सामने खड़ा हो गया

शेरशाह सूरी ने हुमायूं को ऐसा हराया कि उसे हिन्दुस्तान तक छोड़ना पड़ा

शेरशाह ने पहले दिल्ली और फिर चुनार के किले पर कब्जा किया

लम्बे समय तक यह किला शेरशाह और उसके बेटे इस्लाम शाह के पास रहा

यह वही किला है जिसके कारण हुमायूं को मुगल सल्तनत खोनी पड़ी थी

1575 में अकबर ने इसे हासिल किया और वापस सल्तनत का हिस्सा बनाया