बीयर दुनियाभर में पी जाने वाली एक पॉपुलर एल्कोहलिक ड्रिंक है बीयर बनाने के लिए समय-समय पर कई एक्सपेरिमेंट हुए हैं इनके बारे में जानकर शायद आपको यकीन न हो जापान में उन-कोनो-कूरो (Un Kono Kuro) नाम की बीयर बनती है इसे हाथियों के गोबर से तैयार किया जाता है स्कॉटलैंड में द एंड ऑफ हिस्ट्री नाम की बीयर बनती है इसे स्टोट और गिलहरी जैसे जानवरों खाल से बनी बोतलों में बेचा जाता है स्नेक वेनम बीयर दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर है फुल सर्किल बीयर अमेरिका में बनाई गई. इसे नाली के पानी से बनाया गया साल 2015 में डेनमार्क में 50 हजार गैलन सूसू से बीयर बनाई गई.