एक अच्छा कैमरा खरीदने से पहले आपको ये सब बातें ध्यान में रखनी चाहिए



पर्पस: तय करें कि आपको कैमरा क्यों चाहिए. व्लॉगिंग, प्रोफेशनल शूट या फिर कैजुअल, क्या है आपका मकसद



केवल MP के पीछे ही न भागे, कैमरे का सेंसर साइज और इमेज प्रोसेसिंग को भी देखें



बड़े कैमरा सेंसर लो लाइट सेटिंग में अच्छी फोटो क्लिक करते हैं. प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए APS-C या फूल फ्रेम सेंसर वाले कैमरा लें



कैमरे के लेंस कंपैटिबिलिटी पर भी ध्यान दें ताकि आप इसे अलग-अलग जगह यूज कर पाएं



इमेज स्टेबलाइजेशन होने पर कैमरा फोटो को अच्छे से कैप्चर करता है और फोटो धुंधली नहीं आती



एडवांस ऑटोफोकस से लैस कैमरा लें जिसमें मल्टीपल फोकस पॉइंट,फेस डिटेक्शन और आई ट्रैकिंग हो



जितना ज्यादा ISO कैमरा में मिलेगा आप उतनी बेहतर फोटो लो लाइट में खींच पाएंगे



स्पोर्ट्स और मोशन एक्टिविटी को कैप्चर करने के लिए कैमरा की शूटिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए



कैमरा आज के हसाब से एडवांस फीचर से लेस होना चाहिए जैसे WiFi,ब्लूटूथ आदि



बजट के हिसाब से अलग-अलग ब्रांड को कम्पयेर करें और फिर बेस्ट चुने