अयोध्या में 22 जनवरी 2024 यानि आज राम मंदिर का उद्घाटन होगा

सुबह 10:25 बजे पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे

वह इसके पहले मंदिर परिसर में वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-पाठ करेंगे

इस बीच, राम मंदिर उद्घाटन से जुड़े विवरण के साथ एक ताम्रपत्र की पूजा हुई है जिस पर संस्कृत में लिखा था

लोका: समस्ता सुखिनो भवन्तु मतलब लोक में सभी सुखी हों

यह ताम्रपत्र विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है जो हजारों सालों तक खराब नहीं होगा

ताम्रपत्र की पूजा रामलला की प्राचीन मूर्ति के साथ वैदिक रीति रिवाज से हुई है

लोका: समस्ता सुखिनो भवन्तु के साथ एक और वाक्य इस पर विशेष तौर पर दर्ज है

वह है, जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी अर्थात मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर हैं

इस श्लोक का रामायण से भी खास संबंध है

यह श्लोक वाल्मीकि रामायण के दक्षिण भारतीय संस्करण से लिया गया है

वाल्मीकि रचित रामायण में लिखा यह श्लोक राम और लक्ष्मण के बीच जन्मभूमि को लेकर संवाद से जुड़ा है