लौंग एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है इसमें एंटी सेप्टिक गुण भी होते हैं ये स्किन से मुंहासे और एक्ने दूर करता है इसे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है स्किन के टोन को लाइट करता है झुर्रियां और रिंकल्स को आने से रोकता है स्किन को टाइट बनाता है पिगमेंटेशन दूर करता है झाइयां कम करने में बहुत असरदार है स्किन को पिंपल फ्री बनाता है.