टमाटर डाइट का एक ऐसा पार्ट है जिसे अक्सर इग्नोर ही किया जाता है आज जानते हैं कि टमाटर को स्किन पर लगाने से क्या फायदे होते हैं टमाटर लगाने से स्किन ब्राइट होती है टमाटर एसिडिक होते हैं और इसके रस नैचुरल टोनर बनाने के काम आता है टमाटर में विटामिन्स होता है जो स्किन के लिए अच्छा है टमाटर फ्री-रैडिकल डैमेज से लड़ने में मदद करता है टमाटर से स्किन हाईड्रेट होती है टमाटर खाने से स्किन इनफ्लेमेशन कम होती है टमाटर एक्ने से लड़ने में मदद करता है टमाटर में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं