लोग धन प्राप्ति के लिए घर में मनी प्लांट लगाते आ रहे हैं, लेकिन क्रासुला प्लांट कहीं ज्यादा पावरफुल है

लोग धन प्राप्ति के लिए घर में मनी प्लांट लगाते आ रहे हैं, लेकिन क्रासुला प्लांट कहीं ज्यादा पावरफुल है

क्रासुला प्लांट को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट के नाम से भी जानते हैं

क्रासुला प्लांट से घर में पॉजीटिव वाइव्स क्रिएट होती हैं और ऑक्सीजन का संचार भी बना रहता है

ये पौधा लगाने से घर में आर्थिक स्थिरता भी आती है. खर्चें कम हो जाते हैं और कर्ज जल्दी चुकने लगता है

क्रासुला इंडोर प्लांट है. इसे घर में कहीं भी लगा सकते हैं. ऑफिस डेस्क पर रखने से कार्यों में सफलता मिलती है

धन लाभ और तरक्की के लिए दुकान या बिजनेस प्लेस पर क्रासुला प्लांट लगाना लकी मानते हैं

कई लोग बाजार में नकली क्रासुला प्लांट बेच रहे हैं. इसे खरीदने से पहले असली-नकली का खास ख्याल रखें



क्रासुला प्लांट की पत्तियां हल्की मोटी और गोल आकार वाली होती है

स्ट्रांग एनर्जी के लिए क्रासुला प्लांट को मेन गेट के दाईं ओर सनलाइट में रखा जाता है

बालकनी में भी क्रासुला प्लांट लगा सकते हैं, लेकिन दक्षिण दिशा में इसे लगाने से बचें

बालकनी में भी क्रासुला प्लांट लगा सकते हैं, लेकिन दक्षिण दिशा में इसे लगाने से बचें