सोने से पहले ग्रीन टी पीने से होंगे ये फायदे इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज होती है ये दिन भर के स्ट्रेस को कम करती है आपके माइंड को रिलैक्स करती है डार्क सर्कल्स और पफीनेस को दूर करती है एजिंग के प्रोसेस को स्लो करती है चेहरे पे आए एजिंग मार्क्स भी कम होते हैं हेयर ग्रोथ को दुगना करता है चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है फेस पर पिंपल्स आने से रोकता है.