सफेद चाय पीने के चमत्कारी फायदे चाय की चुस्की लेना सभी को पसंद होता है, लेकिन अधिकतर लोग दूध वाली चाय पीते हैं जो वजन कम करना चाहते हैं, वे ग्रीन टी या फिर ब्लैक टी भी पीते हैं लेकिन इसी में एक आती है वाइट टी, जो बेहद फायदेमंद है वाइट टी यानी सफेद चाय में एंटीऑक्सिडेंट होता है वाइट टी पीने से आप कई तरह के कैंसर से बच सकते हैं डाइबिटीज रोग आपको हो तो आप वाइट टी पी सकते हैं हार्ट डिजीज के लिए बढ़िया विकल्प है वजन बढ़ रहा है तो भी वाइट टी का करें सेवन सफेद चाय पीने से बालों और स्किन की सेहत भी अच्छी बनी रहती है.