प्रेग्नेंसी में कच्चा अंडा खाना बेहद असुरक्षित हो सकता है

कच्चे अंडे में सैलमोनेला जैसे जीवाणु होते हैं

ये पेट की अन्दरूनी भागों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं

संक्रमण के लक्षणों में बुखार, उल्टी, दस्त, पेट में दर्द शामिल हो सकते हैं

ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं

आपको अच्छी तरह से पका हुआ अंडा खाना चाहिए

पका अंडा खाने से सैलमोनेला जैसे जीवाणु मारे जा सकते हैं

अंडे के सफेद भाग को भी ठीक से पका कर खाएं

आप बेकिंग, बॉइलिंग, फ्रायिंग और माइक्रोवेविंग का तरीका अपना सकते हैं

अंडों के सेवन से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से मिलें.