चेहरे की बर्फ से मसाज करने से त्वचा को ठंडक मिलती है त्वचा की विभिन्न समस्याओं को ठीक करता है मुंहासे, धब्बे ठीक करने मे मदद मिलता है तैलीयपन से छुटकारा मिलता है सूजन कम करने मे मदद करता है इससे चेहरे की स्किन टाइट होती है आइसिंग से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें कपड़े में आइस क्यूब रखकर चेहरे पर मसाज करें सर्कुलर मोशन में मसाज करें इससे स्किन फ्रेश नजर आएगी