भारत में सोना में निवेश की एक परंपरा रही है सोना हमेशा से एक कीमती धातु रहा है इस कारण बाजार में कई बार नकली सोना भी मिलता है ऐसे में सोना हमेशा हॉलमार्क देखकर ही खरीदना चाहिए सोने की शुद्धता की प्रमाण है हॉलमार्क भारतीय मानक ब्यूरो और BIS के नियम अनुसार 1 अप्रैल से मार्केट में बिकने वाले सभी ज्वेलरी पर हॉलमार्क आवश्यक है पहले हॉलमार्किंग वैकल्पिक था जिस अब अनिवार्य कर दिया गया है BIS हॉलमार्क से यह पता चलता है कि सोने की शुद्धता उसके लैब से सत्यापित की गई है