मोर पंख को देवताओं का प्रिय
आभूषण माना जाता है. खासतौर से भगवान कृष्ण को यह जरूर अर्पित किया जाता है.


वास्तु में भी मोर पंख का खास
महत्व होता है. घर में इसे रखने से कई तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं.


यह आर्थिक स्थिति को मजबूत
करता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में मोर पंख प्रभावी माना जाता है.


माना जाता है कि मोर के पंख में
सभी देवी-देवताओं और नव ग्रहों का वास होता है. इसलिए इसे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है.


घर में मोर पंख रखने से सारे
संकट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-शांति आती है.


मोर पंख को हमेशा घर की
दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए, घर में सुख-समृद्धि आती है और वातावरण भी अच्छा रहता है.


पूजा या मंदिर में रखा मोरपंख
घर में बरकत लाता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच के संबंध भी मधुर होते हैं.


कुंडली में कालसर्प दोष हो तो
उसके लिए भी मोरपंख के उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं.


अपने तकिए के नीचे 7 मोरपंख
डालकर रखने से काल सर्प दोष से छुटकारा मिल जाता है.