पपीता हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है इससे स्किन पर निखार आता है पेट ठीक रहता है कुछ चीजों के साथ पपीता खाने से नुकसान हो सकता है पपीता और संतरा एक साथ नहीं खाना चाहिए इससे अपच की समस्या होने लगती है पपीता और करेला एक साथ नहीं खाना चाहिए पपीते और नींबू एक साथ खाने से ब्लड से जुड़ी दिक्कत हो सकती है पपीता और दही खाने से सर्दी-जुकाम होता है पपीते के साथ दूध नही पीना चाहिए.