पत्थरचट्टा एक आयुर्वेदिक पत्ता है जिसमे कई औषधीय गुण पाए जाते है

इसे जादुई दवा भी कहा जाता है

इन पत्तों से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है

ये पत्ते एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो बॉडी पेन कम करने में सहायक है

ये पत्ते पेट की पथरी को भी कम करता है

इन पत्तों के सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकलते है

जोड़ों के दर्द में पत्थरचट्टा का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है

आप इसका यूज कई प्रकार से किया जा सकता है

पत्थरचट्टा के पत्तों को पानी में उबाल कर चुटकी भर नमक मिलाकर इस काढ़े को पिएं

दर्द वाली जगह पर इन पत्तों के लेप को लगाएं और मालिश करें.