चेहरे पर निकलने वाले इन जिद्दी मुंहासे को दूर करता है किशमिश का पानी किशमिश को भिगोने से पानी में सारे पोषक तत्व आ जाते हैं जानिए त्वचा के लिए इसके फायदे इसमें पाए जाने वाले प्लांट बेस्ड फाइटोन्यूट्रिएंट्स स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं किशमिश का पानी एक जेंटल डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करता है मुंहासों की रेडनेस को कम करता है त्वचा की सूजन रोकने में मदद करता है ऑयल प्रोडक्शन बैलेंस करने में मदद करता है आपकी स्किन को अंदर और बाहर से हाइड्रेटेड रखता है.