लड़कियां अपनी त्वचा को निखारने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाती हैं क्या आप जानते हैं दूध आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से चेहरा पहले से ज्यादा साफ नजर आता है आइए आज हम आपको बताते हैं कि त्वचा पर दूध लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं कच्चा दूध त्वचा पर लगाने से एक्ने की दिक्कत को जल्दी ठीक करता है दूध में मॉइश्चराइजिंग एजेंट्स होते हैं स्किन को क्लिंज करके ग्लोइंग स्किन देने में कच्चा दूध मददगार होता है कच्चा दूध सूखी, फटी, मुरझाई और परतदार त्वचा को पोषण देता है त्वचा को गहराई से एक्सफोलिएट करके चमकदार बनाता है कच्चा दूध एक प्राकृतिक सनस्क्रीन और टैन रिवर्सिंग एजेंट के रूप में काम करता है