चक्रफूल में एंटी-एजिंग गुण पाया जाता है, जो झुर्रियों को दूर करने में असरदार है.

चक्रफूल के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर निखार आता है. ऐसे में अपने चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें.

पिंपल्स और एक्ने की परेशानी को दूर करने के लिए चक्रफूल का इस्तेमाल करें. इससे आपकी परेशानी कुछ ही दिनों में ठीक हो सकती है.

चक्रफूल के इस्तेमाल से ऑयली स्किन की परेशानी दूर होती है.

alt='ABP Live' title='ABP Live'


स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए चक्रफूल का इस्तेमाल करें. इससे काफी लाभ मिलेगा.

स्किन कैंसर से बचाव करने मेें चक्रफूल आपकी मदद कर सकता है. इसलिए नियमित रूप से चक्रफूल का इस्तेमाल करें.

चक्रफूल कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में असरदार है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है.

चावल के पानी के साथ चक्रफूल के पाउडर को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी खूबसूरती बढ़ेगी.

दालचीनी पाउडर और चक्रफूल के पाउडर को मिक्स करके चेहरे पर लागएं. इससे आपकी परेशानी कुछ ही दिनों में दूर हो सकती है.

चक्रफूल और शहद से तैयार मास्क चेहरे पर लगाने से स्किन मॉइस्चराइज होता है. साथ ही अन्य कई लाभ हो सकते हैं.